Web Content Display
रोजगार सह मार्गदर्शन मेला - खगड़िया
जीविका खगड़िया की तरफ से जे. एन. के. टी. स्टेडियम में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन 29 नवम्बर 2016 को किया गया . इस मेले में रास्ट्रीय स्तर के कम्पनियों के साथ ही स्थानीय बैंकों और एजेंसियो के द्वारा भी सिक्युरिटी गार्ड,सुपरवाईजर,हेल्पर,सेल्स मैनेजर,एक्स्कुटीव,सिविल इंजीनियर,डाटा इंट्री आपरेटर सहित कई पदों के लिय चयन किया किया गया . कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला पदाधिकारी खगडिया जय कुमार और जिला परियोजना प्रबंधक अवधेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया . इस बार रोजगार मेले में आने वाली प्रमुख कम्पनियों में G4S, SIS, नव भारत फर्टीलाइजर, हॉप केयर, पीपल ट्री, शिव शक्ति बायोटेक, स्कोर्पिक्स, डोमिनोज, कोहिनूर, रिलायंस, आदी है.